
Nitish Kumar Reddy के लिए टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर आसान नहीं थी, इस दौरान बल्लेबाज के पिता ने उनका पूरा साथ किया और कई कुर्बानियां भी की। जिसका नतीजा आज सभी के सामने है, दूसरी अब नितीश कुमार रेड्डी के पिता जी ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है और वो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
हद से ज्यादा इमोशनल हो गए थे Nitish Kumar Reddy के पिता जी
Nitish Kumar Reddy ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी जड़ दिया था। वहीं जब रेड्डी ने शतक लगाया था, तो वो मैच उनके पिता जी भी स्टेडियम में देख रहे थे और बेटे का शतक देख वो इमोशनल होकर हद से ज्यादा रोने लगे थे। साथ ही एक वीडियो में वो सुनील गावस्कर के पैर भी छूते हुए नजर आए थे।
पापा जी को खास गिफ्ट दिया Nitish Kumar Reddy ने
*Nitish Kumar Reddy ने अपने पिता जी को दिया है एक खास गिफ्ट।
*जहां इस खिलाड़ी ने अपनी पिता को दिया है Gold का Bracelet।
*नितीश के पिता Mutyala Reddy ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया वीडियो।
*वीडियो में नितीश अपने पिता जी को Gold का ये Bracelet पहनाते दिखे।
Nitish Kumar Reddy के पिता की इंस्टा स्टोरी से ली गई तस्वीरें

एक नजर डालते हैं बल्लेबाज की इन तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
रेड्डी का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है अभी तक?
IPL 2024 में नितीश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। ऐसे में इस खिलाड़ी ने पहले टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था भारतीय टीम के लिए, साथ ही रेड्डी अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तो दूसरी ओर ये खिलाड़ी टीम इंडिया से अभी तक 5 टेस्ट मैच खेल चुका है, लेकिन नितीश को अभी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। दूसरी ओर इस बल्लेबाज को फिर से SRH टीम ने मेगा ऑक्शन से रिटेन कर लिया था, ऐसे में देखना होगा की रेड्डी का प्रदर्शन इस सीजन अपनी टीम के लिए कैसा रहता है।