Rinku Singh ने ये साबित कर दिखाया है कि, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। काफी संघर्ष देखने के बाद रिंकू ने सफलता हासिल की है, साथ ही अब वो IPL में भी मालामाल हो गए है। वहीं रिंकू के लिए इस साल की Diwali कई मायनों में खास थी और उसके कई सारे कारण भी थे।
रिटेन होते ही हुई Rinku Singh पर पैसों की बारिश
जी हां, हाल ही में KKR टीम ने Rinku Singh को फिर से रिटेन किया है, साथ ही वो कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी की पहले IPL सैलेरी करीब 55 लाख थी, लेकिन अब कैप्ड खिलाड़ी होने के चलते उनको KKR टीम ने कुल 13 करोड़ में रिटेन किया है और इसे लेकर इस खिलाड़ी के फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन टीम ने अपने कप्तान यानी की श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया।
Rinku Singh ने नए घर में मनाई परिवार संग Diwali
*Rinku Singh ने अपने पूरे परिवार के संग मनाई इस बार की Diwali
*साथ ही अपने नए आलीशान घर में रिंकू ने इस बार मनाया ये खास त्यौहार।
*Aligarh की Ozone City में शिफ्ट हुए हैं रिंकू, अवॉर्ड्स के लिए बनाई अलग जगह।
*अपने नए घर की तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट कर इस बल्लेबाज ने दीवाली का कैप्शन लिखा।
नए घर से Rinku Singh की कुछ तस्वीरें
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
जल्द होंगे अफ्रीका दौरे पर रवाना
जी हां, अब टीम इंडिया जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी, साथ इस दौरे के लिए टीम में रिंकू सिंह का भी चयन हुआ है। वहीं टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरे पर कुल 4 टी20 मैचों की सीरीज होगी, ऐसे में सीरीज का पहला मैच 8 तारीख को खेला जाएगा। चोट के कारण शिवम दुबे के अलावा रियान पराग और मयंक यादव का चयन नहीं हुआ है, इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और उस अपने नाम किया था जिसमें संजू ने शतक भी जड़ा था।