बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होने जा रहा है, उससे पहले बल्लेबाज Virat Kohli की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच विराट कोहली अपने एक खास दोस्त से मिले हैं और इस दोस्त ने कोहली की क्रिकेट जर्नी को काफी पास से देखा है।
आखिरी टेस्ट में कैसा रहा था Virat Kohli का प्रदर्शन?
Virat Kohli ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन्होंने निजी कारणों के चलते नहीं खेली थी। दूसरी ओर अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में विराट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था, इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 46 रन और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे।
Virat Kohli को आई पुराने दोस्त की याद
*अपने पुराने दोस्त Shreevats Goswami से की हाल ही में विराट ने मुलाकात।
*विराट के साथ Shreevats ने खेला है अंडर-19 वर्ल्ड कप और RCB से IPL
*श्रीवत्स ने विराट संग तस्वीर शेयर कर लिखा-Good chat as always mere bhai
*इस दौरान इन दोनों के साथ मौजूद थे तेज गेंदबाज आकाश दीप भी।
खास दोस्त से मिलकर काफी खुश थे Virat Kohli
A post shared by Shreevats Goswami (@shreevatsgoswami)
नेट गेंदबाज ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर किया था कोहली के लिए
दूसरी ओऱ इस समय चेन्नई में टीम इंडिया के साथ कई नेट गेंदबाज मौजूद हैं, जिसमें से एक नाम Gurjapneet Singh का भी है। हाल ही में इस गेंदबाज ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी, जहां इन तस्वीरों में Gurjapneet नेट्स में विराट कोहली से बात करते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा था- किंग कोहली के साथ खेलने का अनुभव अविश्वसनीय रहा, उनकी Sportsmanship सचमुच प्रेरणादायक है। आपको बतो दे कि बल्लेबाज विराट कोहली नेट्स में अपने से जूनियर खिलाड़ी को काफी कुछ समझाते हैं, उनकी युवा खिलाड़ी जायसवाल से बात करते हुए भी एक तस्वीर सामने आई थी।