MS Dhoni का एक छोटा सा वीडियो भी इंटरनेट पर सुपर वायरल हो जाता है, साथ ही फैन्स भी उस वीडियो को जमकर शेयर करते हैं। ऐसे में माही का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने फेवरेट गाने पर Vibe करते हुए नजर आ रहें और उस वीडियो में धोनी की खुशी अलग ही लेवल पर नजर आ रही है।
खुद नहीं रहते सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव
जी हां, MS Dhoni खुद सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, ज्यादातर उनसे जुड़ी तस्वीरे या वीडियो वाइफ साक्षी ही शेयर करती है। वैसे धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट इस साल जुलाई महीने में डाला था, जो Radhika और Anant से जुड़ा था। साथ ही अब उनके इंस्टाग्राम पर जल्द ही 50 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं।
अपना फेवरेट गाना सुनकर खुश हो गए MS Dhoni
*सोशल मीडिया पर अब MS Dhoni का एक नया वीडियो हो रहा है इस समय वायरल।
*इस वायरल वीडियो में माही अपने फेवरेट गाने पर Vibe करते हुए नजर आ रहे हैं।
*जहां धोनी “मैं पल दो पल का शायर हूं” गाने को सुनकर काफी ज्यादा ही खुश दिख रहे थे।
*साथ ही इस दौरान वीडियो में उनके साथ नजर आई बॉलीवुड अभिनेत्री Kriti Sanon भी।
MS Dhoni का ये वीडियो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
View this post on Instagram
जब परिवार के लिए खास अवतार में नजर आए MS Dhoni
25 तारीख को यानी की क्रिसमस के मौके पर MS Dhoni कुछ खास तस्वीरें सामने आई थी, इन तस्वीरों में माही Santa Claus के गेट अप में नजर आ रहे थे और वो पोस्ट कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया था फैन्स के बीच में। इस दौरान माही ने अपनी बेटी और वाइफ के साथ काफी सारी तस्वीरें क्लिक करवाई थी। दूसरी ओर पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने माही को लेकर मजेदार कमेंट्स किए थे और कुछ फैन्स ने उनको Troll भी किया था। वैसे धोनी अब अगले साल फिर से आपको IPL में चौक-छक्के लगाते नजर आएंगे।
सुपर वायरल हो गया था साक्षी का पोस्ट
View this post on Instagram