एक समय ऐसा आया था जब IPL में Venkatesh Iyer ने अपने खेल के जरिए सनसनी मचा दी थी, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री हुई। लेकिन कुछ मैचों के बाद ही उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो गई, वहीं IPL में वो लगातार खुद को साबित करते रहे हैं। दूसरी और अय्यर अपना स्टाइलिश अवतार इंस्टाग्राम पर दिखाते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने एक एक नई रील वीडियो शेयर की है।
IPL 2025 में काफी प्रेशर रहेगा Venkatesh Iyer पर
जी हां, IPL 2025 में Venkatesh Iyer पर शानदार प्रदर्शन करने का काफी प्रेशर होगा, जिसका कारण है जिस रकम में अय्यर को मेगा ऑक्शन में खरीदा गया है। वेंकटेश अय्यर ने अपने IPL करियर का आगाज KKR टीम से किया था, उसके बाद टीम ने उनको रिटेन भी किया था। वहीं 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी को टीम ने रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर मेगा ऑक्शन में KKR ने फिर से अय्यर को खरीद लिया था और टीम ने इस खिलाड़ी को 23 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया है। ऐसे में उनपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था।
Venkatesh Iyer ने की जब Rajinikanth सर की कॉपी…
*ऑलराउंडर Venkatesh Iyer की नई रील वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
*वीडियो में वेंकटेश अय्यर अपने फेवरेट सुपरस्टार Rajinikanth सर की कॉपी करते दिखे।
*साथ ही इस दौरान ऑलराउंडर ने Rajinikanth सर की तस्वीरों को हैलो भी कहा।
*रील के कैप्शन में लिखा है- Retro mood, Modern moves NEW YEAR feels।
मतलब ये धाकड़ रील शेयर की है Venkatesh Iyer ने
View this post on Instagram
कुछ समय पहले गजब की रील शेयर की थी ऑलराउंडर ने
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है KKR टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे