This content has been archived. It may no longer be relevant
एक समय शिखर धवन टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम करते थे, लेकिन अब वक्त पूरी तरह बदल चुका है। जहां धवन अब टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं, साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर लगभग-लगभग खत्म हो गया है। लेकिन उसके बाद भी शिखर टेंशन फ्री रहते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहने लगे हैं।
इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला धवन ने
जी हां, शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, टेस्ट और टी20 टीम से वो कई साल पहले ही बाहर हो गए थे। वहीं वनडे में भी उनका चयन नहीं होता है, धवन ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और फिर उनकी टीम में वापसी नहीं हुई।
शिखर धवन ने पुजारा को दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह!
*पुजारा ने इंस्टाग्राम पर अभ्यास करते हुए एक वीडियो किया है शेयर।
*साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ईरानी ट्रॉफी की तैयारी कर रहा हूं।
*धवन ने कमेंट कर लिखा-बस कर भाई अब, युवाओं को भी खेलने दे।
*सोशल मीडिया पर अब शिखर का ये ही कमेंट हो गया है काफी वायरल।
पुजारा के इस वीडियो पर किया है शिखर धवन ने कमेंट
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
धवन की रील्स हमेशा वायरल होती है इंस्टाग्राम पर
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
पुजारा खुद हो गए थे टीम इंडिया से अचानक बाहर
इस साल टीम इंडिया ने WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन एक बार फिर रोहित की सेना खिताबी जंग हार गई थी। वहीं फाइनल में पुजारा संग बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से सिर्फ पुजारा को ही बाहर किया गया था। जिसके बाद पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बनाए थे, साथ ही वो लाल गेंद के अलावा सफेद गेंद के खिलाफ भी चमके थे।









