
शिखर धवन अपने खेल के अलावा इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी काफी मशहूर हैं, जहां ये खिलाड़ी फनी रील्स के जरिए फैन्स के साथ जुड़ा रहता है और उनके वीडियो सभी को काफी पसंद आते हैं। वहीं इस बार धवन ने एक ऐसी रील शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई और उस रील में उनके साथ कोई खास नजर आ रहा है।
IPL पर पूरी नजर है शिखर धवन की
भले ही शिखर धवन अब IPL नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके के बाद भी उनकी नजर इस लीग पर बनी हुई है। जहां धवन आए दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की इंस्टा स्टोरी लगाते रहते हैं, वहीं DC के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने भी अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय शिखर धवन को दिया था और उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी।
“खूबसूरती” के साथ कमबैक किया है शिखर धवन ने
*इंस्टाग्राम पर शिखर धवन की एक नई रील वीडियो हो रही है काफी वायरल।
*वायरल रील में धवन के साथ दिखी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sophie Shine।
*इस फनी रील में Sophie ने पहन रखा था सूट, लग रही थी काफी खूबसूरत।
*कैप्शन में लिखा था- गब्बर इज बैक, फैन्स को पसंद आई ये रील वीडियो।
शिखर धवन की ये रील वीडियो हो रही है काफी वायरल
View this post on Instagram
गब्बर स्वैग के मामले में सबको पीछे छोड़ देते हैं बॉस
View this post on Instagram
क्रिकेट से दूर नहीं हुआ है ये खिलाड़ी
शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो अभी भी किकेट से दूर नहीं हुए हैं। जहां संन्यास लेने के बाद भी वो दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेलने में लगे हैं, अभी तक शिखर ने नेपाल लीग अलावा लीजेंड क्रिकेट लीग खेली है। वहीं आगे भी वो पुराने साथियों के साथ और भी लीग खेलते हुए नजर आएंगे, वैसे धवन ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। वहीं उनको आगे मौका नहीं मिला था और उसके बाद धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं धवन की जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल ने ली थी।