अमेरिकन क्रिकेट फैंस के लिए साल 2023 किसी सपने से कम नहीं रहा है। बता दें कि फ्लोरिडा के लाउडरहिल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच आयोजित होने के बाद यहां पर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन खेला गया। तो वहीं इसके बाद क्रिकेट फैंस को अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) भी देखने को मिली।
दूसरी ओर, अमेरिकन प्रीमियर लीग का हाल में ही खत्म हुआ सीजन काफी विवादों से भरा रहा था, जिसमें अंपायर की बकाया मैच फीस जैसे किस्से शामिल थे। तो वहीं अब खबर आ रही है कि इस सीजन में मैच फिक्सिंग भी देखने को मिली थी।
गौरतलब है कि लीग के सेमीफाइनल मैच में अंपायर्स ने बकाया पैसे ना मिलने के बाद अंपायरिंग करने से मना कर दिया। तो इसके बाद बैटिंग करनेवाली टीम के खिलाड़ी और टीम ओनर के कुछ जान पहचान वाले लोग कान में एयरपाॅड्स लगाकर अंपायरिंग करने उतरे थे, जिसके बाद मैच में फिक्सिंग को लेकर और भी बड़ी खबरें सामने आनी लगी थी।
खिलाड़ियों से साधा गया था संपर्क
तो वहीं अब लीग से जुड़े एक खिलाड़ी ने अंपायर विवाद के अलावा फिक्सिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो सूत्रों से पता चला कि खिलाड़ियों को कथित तौर पर टूर्नामेंट मालिक के निर्देश के तहत मैच फिक्स करने का आग्रह करने वाले कई फोन कॉल आए।
दूसरी ओर, इस खिलाड़ी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर क्रिकबज को बताया- जहाँ तक मुझे पता है, मीर (जय मीर) ने केवल तीन टीमें बेचीं थी भारतीय, अफगान और ऑस्ट्रेलियाई। हमने बाकी चार टीमों के लिए कभी कोई अन्य मालिक नहीं देखा। ऐसा लगता है जैसे उसने बाकी टीमों को अकेले ही इकट्ठा किया हो।
ये भी पढ़ें- SA vs IND: ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक’ केप टाउन में पहली टेस्ट जीत हासिल करने के बाद Rohit Sharma