अमेरिकन प्रीमियर लीग में अंपायर विवाद के बाद मैच फिक्सिंग ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी!

जनवरी 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
American Premier League (Image Credit- Twitter X)

अमेरिकन क्रिकेट फैंस के लिए साल 2023 किसी सपने से कम नहीं रहा है। बता दें कि फ्लोरिडा के लाउडरहिल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच आयोजित होने के बाद यहां पर मेजर लीग क्रिकेट  (MLC) का पहला सीजन खेला गया। तो वहीं इसके बाद क्रिकेट फैंस को अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) भी देखने को मिली।

दूसरी ओर, अमेरिकन प्रीमियर लीग का हाल में ही खत्म हुआ सीजन काफी विवादों से भरा रहा था, जिसमें अंपायर की बकाया मैच फीस जैसे किस्से शामिल थे। तो वहीं अब खबर आ रही है कि इस सीजन में मैच फिक्सिंग भी देखने को मिली थी।

गौरतलब है कि लीग के सेमीफाइनल मैच में अंपायर्स ने बकाया पैसे ना मिलने के बाद अंपायरिंग करने से मना कर दिया। तो इसके बाद बैटिंग करनेवाली टीम के खिलाड़ी और टीम ओनर के कुछ जान पहचान वाले लोग कान में एयरपाॅड्स लगाकर अंपायरिंग करने उतरे थे, जिसके बाद मैच में फिक्सिंग को लेकर और भी बड़ी खबरें सामने आनी लगी थी।

खिलाड़ियों से साधा गया था संपर्क

तो वहीं अब लीग से जुड़े एक खिलाड़ी ने अंपायर विवाद के अलावा फिक्सिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो सूत्रों से पता चला कि खिलाड़ियों को कथित तौर पर टूर्नामेंट मालिक के निर्देश के तहत मैच फिक्स करने का आग्रह करने वाले कई फोन कॉल आए।

दूसरी ओर, इस खिलाड़ी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर क्रिकबज को बताया- जहाँ तक मुझे पता है, मीर (जय मीर) ने केवल तीन टीमें बेचीं थी भारतीय, अफगान और ऑस्ट्रेलियाई। हमने बाकी चार टीमों के लिए कभी कोई अन्य मालिक नहीं देखा। ऐसा लगता है जैसे उसने बाकी टीमों को अकेले ही इकट्ठा किया हो।

ये भी पढ़ें- SA vs IND: ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक’ केप टाउन में पहली टेस्ट जीत हासिल करने के बाद Rohit Sharma

मॉडलिंग करके भी करोड़ों कमा सकते हैं ये 5 स्टार क्रिकेटर्स

IPL 2024: MI की कप्तानी हाथ में आने के बाद मनमानी करेंगे हार्दिक पांड्या, देखें प्लेइंग XI

5 टेस्ट मैच जो सबसे कम ओवरों में खत्म हुए

IPL 2024: RCB की ये मजबूत प्लेइंग XI ही अब फ्रेंचाइजी को दिलाएगी ट्रॉफी

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाले टाॅप- 10 टीमें

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

साल 2023 की 7 बड़ी तस्वीरें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 बड़े क्रिकेटर
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8