
Shikhar Dhawan की इंस्टा रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं, जहां ये धाकड़ बल्लेबाज ज्यादातर कॉमेडी रील बनाता है। वहीं इस बार गब्बर ने कुछ हटकर रील शेयर की है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है और इस रील वीडियो में शिखर के डांस ने सभी का दिल जीतने का काम किया है।
दो नए टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुनियाभर की अलग-अलग लीग खेलने में लगे हैं, इसी कड़ी में अब वो दो नई लीग के जरिए मैदान में उतरेंगे। जहां धवन अब Legend 90 League 2025 में आपको दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे, उसके अलावा टीम इंडिया का ये पूर्व बल्लेबाज विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी खेलता हुआ नजर आने वाला है। इससे पहले शिखर ने संन्यास लेने के तुरंत बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेला था गुजरात की टीम से, उसके बाद वो नेपाल लीग खेलते हुए भी नजर आए थे।
Shikhar Dhawan की ये Reel बड़ी कमाल की है
*Shikhar Dhawan की नई रील वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है इंस्टा पर।
*जहां इस वीडियो में धवन एक प्यारे गाने पर गजब के डांस Steps करते हुए दिखे।
*मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गाने पर गब्बर ने काफी प्यारा डांस किया रील वीडियो में।
*साथ ही धवन ने कैप्शन में लिखा- बताओ कौन-कौन Kanhaiya जैसा नटखट है।
Shikhar Dhawan की ये रील देखना तो बनता है बॉस
View this post on Instagram
ORRY के साथ वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था
View this post on Instagram
धवन की जगह लेने वाला खिलाड़ी करेगा अब उप-कप्तानी
टीम इंडिया में शिखर धवन की जगह शुभमन गिल ने ली थी, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने खुद को साबित भी कर दिखाया था। ऐसे में अब गिल को टीम इंडिया में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है। जहां शुभमन गिल अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की उप-कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा, वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।









