
Hardik Pandya मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के भी ऑलराउंडर हैं, जहां आए दिन वो रील्स के अलावा अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से हार्दिक का इंस्टाग्राम पर एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है, जो फैन्स भी देखकर हैरान हैं और वो रील कुछ ही देर में वायरल हो गई।
हाल ही में Hardik Pandya ने खुद से जुड़ा खुलासा किया था
कुछ समय पहले ही Star Sports ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एंकर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से उनके मोबाइल को लेकर मजेदार सवाल किए थे। इस दौरान Hardik Pandya ने बताया था कि, उन्होंने मोबाइल के WallPaper पर बेटे साथ वाली तस्वीर लगा रखी है। साथ पांड्या ने बताया था कि वो इन मोबाइल में काफी ज्यादा हनुमान चालीसा सुन रहे हैं, ऐसे में ये बात फैन्स को काफी पसंद आई थी।
किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं हैं Hardik Pandya
*हाल ही में Hardik Pandya ने एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*ये रील किसी शूट के बीच की है, जिसमें दिखा पांड्या का अलग अवतार।
*जहां वीडियो में हार्दिक पांड्या काले रंग के अतरंगी आउट फिट में दिख रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान वो स्टाइलिश अंदाज में चलते हुए नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya की ये रील वीडियो तो गजब की है बॉस
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ये तस्वीर शेयर की थी ऑलराउंडर ने
View this post on Instagram
साल 2024 में काफी उतार-चढ़ाव देखे था हार्दिक ने
जी हां, हार्दिक पांड्या ने साल 2024 में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे थे, पहले उनको मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद मैदान पर काफी Troll किया गया था। फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, साथ ही वो वर्ल्ड कप जीतने के बाद फूट-फूटकर रोने भी लगे थे। साल 2024 में ही वो नताशा से भी अलग हुए थे, साथ ही उनके हाथ से टीम इंडिया की टी20 कप्तानी भी चली गई थी। लेकिन जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कमैबक किया था, वो देखकर हर कोई खुश था और अब देखना अहम होगा की इस साल IPL में उनकी कप्तानी कैसी रहती है।