भले ही स्पिनर युजी चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी खबरों में बने रहने का दम रखता है। चहल अपने एक ही सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर लेते हैं, अब ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला रहा है। जहां चहल का नया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और वो एक खास शख्स के साथ नजर आ रहे हैं।
स्पिनर युजी चहल पहुंचे थे वाइफ के शो में
जी हां, स्पिनर युजी चहल की वाइफ यानी की धनश्री वर्मा एक डांस कोरियोग्राफर हैं, साथ ही इस कपल की मुलाकात भी डांस क्लास के जरिए हुए थी। इस बीच धनश्री इन दिनों एक डांस रियलिटी शो का हिस्सा हैं, इसी शो में खुद युजी भी पहुंचे थे और अपनी वाइफ की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए थे।
युजी चहल और ORRY ये क्या करने में लगे हुए हैं भाई?
*स्पिनर युजी चहल का नया इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ सुपर वायरल।
*नए पोस्ट की तस्वीरों में ORRY Awatramani के साथ दिखे चहल।
*दोनों ने काफी करीब खड़े होकर अजीब पोज में ली 2 तस्वीरें भी।
*ORRY बॉलीवुड पार्टियों में नजर आते हैं और वो कई सितारों के दोस्त हैं।
इंस्टाग्राम पर युजी चहल का ये सोशल मीडिया पोस्ट हुआ सुपर वायरल
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
स्पिनर टीम इंडिया का क्यों नहीं हैं हिस्सा?
अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए चहल टीम इंडिया में चुने गए थे, लेकिन कप्तान केएल ने उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। साथ ही वो अफगान टीम के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है, सभी को लगा कि चहल को टीम से ड्रॉप किया गया था। लेकिन चहल को कंधे में चोट है और इसकी रिकवरी के लिए वो इन दिनों NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी आपको IPL के जरिए मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकता है।









