
काफी समय से Sarfaraz Khan घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे थे, जिसके बाद उनको इस मेहनत का फल भी मिला। जहां सरफराज की टीम इंडिया में एंट्री हुई, साथ ही उन्होंने रेड बॉल के क्रिकेट में कुछ दमदार पारियां भी खेली। ऐसे में इसी प्रदर्शन की बदौलत युवा बल्लेबाज को खास अवॉर्ड मिला है।
मुंबई टीम से रणजी मैच क्यों नहीं खेला Sarfaraz Khan ने?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए Sarfaraz Khan टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद भारत लौटने पर उन्होंने मुंबई टीम से एक भी रणजी मैच नहीं खेला, जिसका कारण ये बताया गया है कि सरफराज को चोट लगी है और इसी कारण के चलते वो 22 गज से दूर हैं।
Sarfaraz Khan ने शेयर की भावुक इंस्टा स्टोरी
*NAMAN अवॉर्ड्स के बाद Sarfaraz Khan ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की एक खास तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में सरफराज खान पिता के साथ में हैं और उनके पिता के हाथ में अवॉर्ड है।
*इस खिलाड़ी ने लिखा- पूरा श्रेय इनको जाता है, Thank You So Much Abu ji।
*युवा बल्लेबाज को Best International Debut का अवॉर्ड मिला है इस बार।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Sarfaraz Khan ने

बल्लेबाज के इस पोस्ट पर भी एक नजर डालते हैं
View this post on Instagram
कितने रन स्कोर किए हैं सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए?
साल 2024 में सरफराज खान ने टीम इंडिया से अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था और उसके बाद से वो टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा बन गए हैं। वहीं सरफराज ने भारतीय टीम से अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी निकले हैं। दूसरी ओर IPL मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को झटका लगा था, जहां किसी भी टीम ने इस बल्लेबाज को नहीं खरीदा था। लेकिन उनके भाई की मुशीर खान की IPL में एंट्री हो गई है और पंजाब टीम ने इस युवा बल्लेबाज को अपने नाम किया है।