
आकाश मधवाल ने IPL के जरिए क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है, साथ ही ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को काफी मानता है। ऐसे में अब आकाश ने हिटमैन के लिए एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गई है।
रोहित शर्मा के सबसे बड़े फैन हैं आकाश मधवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया पहुंच गई है, वहीं पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने और भी ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में। इसे लेकर टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ थी। अब उसी वायरल पोस्ट को आकाश मधवाल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर कर कुछ इमोजी लगाई है, साथ ही उन्होंने रोहित के अलावा उनकी वाइफ रितिका सजदेह को भी टैग किया है।
आकाश मधवाल ने कप्तान रोहित के लिए शेयर की ये इंस्टा स्टोरी
आकाश मधवाल का इंस्टा बायो भी काफी ज्यादा खास है
*युवा खिलाड़ी आकाश मधवाल का इंस्टा बायो बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है।
*जहां उनके इंस्टा बायो में भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जिक्र है।
*आकाश ने इंस्टा बायो पर दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा है- R45 Forever।
*दरअसल, 45 रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है और ये आकाश ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है।
आकाश मधवाल अब नहीं है MI टीम का हिस्सा
आकाश मधवाल का IPL डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ था, लेकिन अब ना तो रोहित MI टीम के कप्तान हैं और ना ही आकाश इस टीम का हिस्सा हैं। ऐसे इस सीजन से आकाश नई टीम से ये लीग खेलते हुए नजर आएंगे, जहां मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को राजस्थान टीम ने अपने नाम किया था और हाल ही में आकाश मधवाल RR टीम के कैंप में भी शामिल हुए थे। वैसे आकाश ने अपने खेल से अभी तक सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और इस बार देखना होगा की नई टीम के साथ उनका प्रदर्श कैसा रहता है।
RR टीम कैंप से आकाश का वीडियो
View this post on Instagram