टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma इन दिनों काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है टेस्ट क्रिकेट में जारी उनका फ्लॉप प्रदर्शन। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है, दूसरी ओर आज का दिन हिटमैन के लिए काफी खास है और रोहित की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर काफी प्यारा पोस्ट भी शेयर किया है।
कुछ समय पहले ही फिर से पिता बने हैं कप्तान Rohit Sharma
जी हां, कप्तान Rohit Sharma कुछ दिनों पहले ही फिर से पिता बने थे, जहां उनकी वाइफ Ritika ने एक बेटे को जन्म दिया था। ऐसे में रोहित अपने परिवार के साथ मौजूद थे और उन्होंने पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। वहीं इस कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है और इस बेबी बॉय का नाम Ahaan रखा है।
Ritika भाभी ने शेयर की Rohit Sharma के लिए अपने दिल की बात
*आज कप्तान Rohit Sharma और Ritika मना रहे हैं अपनी मैरिज एनिवर्सरी।
*इस कपल की शादी को हुए 9 साल पूरे, साल 2015 में हुई थी दोनों की शादी।
*Ritika ने इस मौके पर खास कैप्शन लिखकर रोहित के साथ वाली तस्वीरें शेयर की।
*कैप्शन लिख-Happy 9 baby, Best dad, best husband, best friend।
कप्तान Rohit Sharma की वाइफ का इंस्टा पोस्ट
View this post on Instagram
रोहित ने बेटे से जुड़ा ये पोस्ट किया था शेयर
View this post on Instagram
एक बार फिर से सभी की नजर होगी रोहित पर
अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, जो 14 तारीख से गाबा के मैदान में शुरू होगा। ऐसे में एक बार फिर से सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित के प्रदर्शन पर होगी, जो लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फेल होते आ रहे हैं और अब उनपर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब बढ़ता जा रहा है। वैसे दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में देखना होगा इस बार BGT का खिताब कौनसी टीम अपने नाम करती है।