टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच मोहाली में खेला था, जहां इस मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। पर्सनल कारण के चलते कोहली ने पहला टी20 मैच नहीं खेला था, लेकिन अब वो टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कोहली की टशनबाजी अलग लेवल पर नजर आ रही है।
डेढ़ साल बाद टी20 टीम के साथ दिखेंगे विराट कोहली
जी हां, करीब डेढ़ साल पहले विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में था और टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा था। उसके बाद से विराट टी20I सैट अप का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए विराट की वापसी हुई है और अफगान टीम के खिलाफ वो आपको फटाफटा क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित है और कोहली तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं
विराट कोहली के स्वैग के आगे अच्छे-अच्छे फेल हैं बॉस
*इंदौर में होने वाले टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली।
*इस बीच कोहली का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में कोहली एयरपोर्ट पर आ रहे हैं नजर, इंदौर हो रहे हैं रवाना।
*साथ ही इस दौरान पूर्व कप्तान का अलग ही स्वैग आ रहा है नजर।
ये वीडियो सामने आया है विराट कोहली का
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
कब खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच?
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच कल यानी की 14 जनवरी को खेला जाएगा, पहला मैच मोहाली में हुआ था और अब दूसरा मैच इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस मैच में विराट की एंट्री होगी और टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिलेगा, दूसरी ओर रोहित की सेना सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और इंदौर के मैदान पर जीत की कहानी लिखकर टीम इंडिया के पास सीरीज सील करना का मौका होगा।
पहले मैच का स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार था
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)









