काफी दिनों से MS Dhoni की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिसे देख फैन्स भी काफी उत्साहित हो जाते हैं। इसी कड़ी में धोनी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई है और इसमें माही का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है।
MS Dhoni अब ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताते हैं
जी हां, MS Dhoni अब सिर्फ IPL ही खेलते हैं, साथ ही उनके पास काफी ज्यादा ही खाली समय रहता है। ऐसे में धोनी ये समय ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार के साथ बिताते हैं, जहां हाल ही में माही ने नए साल का स्वागत किया था गोवा में और उस दौरान उनके साथ वाइफ साक्षी और बेटी Ziva भी मौजूद थी।
MS Dhoni की इस तस्वीर ने लगाई इंटरनेट पर आग
*सोशल मीडिया पर MS Dhoni एक नई तस्वीर हुई फैन्स के बीच सुपर वायरल।
*जहां इस नई वायरल तस्वीर में धोनी फ्लाइट में खड़े हुए नजर आ रहे हैं ।
*साथ ही तस्वीर में वहां मौजूद एक Air Hostess माही को कुछ खिला रही है।
*वहीं Air Hostess की खुशी एक अलग ही लेवल पर ही नजर आ रही है तस्वीर में।
ये तस्वीर सुपर वायरल हुई MS Dhoni की
नए साल के मौके पर धोनी का ये वीडियो आया था सामने
View this post on Instagram
इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर दिया था बड़ा बयान
धोनी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था, उसके बाद साल 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़ा है। अपने बयान में माही ने कहा कि- मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को ज्यादा मिस नहीं करता हूं, क्योंकि मेरा हमेशा से ये मानना था कि आपको अपने फैसलों पर भरोसा रखना चाहिए। आगे धोनी ने ये भी कहा कि- अगर आपने एक बार फैसला ले लिया है, तो इसे बदलने के बारे में बिल्कुल भी सोचना नहीं चाहिए। इसलिए ऊपर वाले की दुआ से मैं बहुत ही खुश हूं कि मैं अपने देश की ओर से भाग ले पाया।