Ravindra Jadeja जब भी सोशल मीडिया पर अपना फनी अवतार दिखाते हैं, तब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसे ही गजब की 2 तस्वीरें सर जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जो काफी मजेदार है और वो तेजी से वायरल हो रही है फैन्स के बीच में।
Ravindra Jadeja अब सिर्फ 2 ही प्रारूप खेल रहे हैं
जी हां, Ravindra Jadeja अब टीम इंडिया से सिर्फ 2 ही प्रारूप खेल रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहा है। सर जडेजा ने साल 2024 में बड़ा फैसला लिया था, इस फैसले के लिए तहत टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। साथ ही उस वर्ल्ड कप में जडेजा को लगातार मौके मिले थे, लेकिन उसके बाद भी उनका प्रदर्शन सुपर फ्लॉरप रहा था और उनके संन्यास से किसी को भी ज्यादा हैरान नहीं हुई थी।
अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं Ravindra Jadeja
*Ravindra Jadeja ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 2 अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन दोनों तस्वीरों में ऑलराउंडर एक स्टेच्यू के पास में खड़ा हुआ नजर आया।
*इस दौरान सर जडेजा ने दिए फनी पोज, एक तस्वीर पर लिखा- हैलो दादा जी।
*तो दूसरी तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि वो स्टेच्यू से उसका हाल पूछ रहे हैं।
Ravindra Jadeja ने इंस्टा स्टोरी पर ये 2 तस्वीरें शेयर की हैं
कमाल की तस्वीरें शेयर करता है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी
View this post on Instagram
एक बड़ी खबर आई है अब जडेजा के करियर को लेकर
सर जडेजा काफी समय से अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही वो BGT में भी कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है, जो शायद उनके फैन्स को निराश कर दे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI सूत्रों का कहना है कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों पर ज्यादा फोकस कर रहा है। ऐसे में इन तैयारियों की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकती है, दूसरी ओर वाइट बॉल के अलावा रेड बॉल क्रिकेट में जडेजा का गिरता प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट को उनसे आगे सोचने को मजबूर कर रहा है अब।