ग्रोइन इंजरी की सर्जरी के बाद से Kuldeep Yadav अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं, जिसका नजारा आए दिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल जाता है। इस बीच कुलदीप ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कप्तान रोहित के बयान को गलत करार कर दिया है।
कप्तान रोहित ने क्या बयान दिया था Kuldeep Yadav के लिए?
हाल ही में अश्विन की जगह टीम इंडिया में तनुष कोटियन को शामिल किया गया है, जिसे लेकर रोहित ने मीडिया के सामने सफाई दी थी। रोहित ने कहा था कि- तनुष ने ऑस्ट्रेलिया में एक महीने पहले क्रिकेट खेला था, वहीं Kuldeep Yadav के लिए मुझे नहीं लगता कि उसके पास वीजा है और वह 100% फिट नहीं है। तो अक्षर हाल ही में पिता बने हैं, ऐसे में तनुष तैयार हैं और अगर हमें यहां या सिडनी में दो स्पिनरों की जरूरत है तो हम वास्तव में एक बैकअप चाहते हैं।
क्या ये इंस्टा स्टोरी Kuldeep ने रोहित को दिखाने के लिए लगाई है?
*Kuldeep Yadav की फिटनेस पर कप्तान रोहित ने सवाल खड़ा किया था।
*इस बीच स्पिन गेंदबाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नया वीडियो शेयर किया है।
*वीडियो में कुलदीप यादव नेट्स में कमाल की लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।
*ऐसे में फैन्स को राहत देगा ये वीडियो, जल्द करेंगे कुलदीप मैदान पर वापसी।
इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई Kuldeep Yadav की तस्वीरें
कुछ समय पहले ही ये रील वीडियो शेयर की थी स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर
View this post on Instagram
कुलदीप यादव की नहीं बदली है IPL टीम
दूसरी ओर कुलदीप यादव अगले साल यानी की 2025 में भी दिल्ली टीम से IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जहां DC टीम ने ऑक्शन से पहले कुलदीप को रिटेन कर लिया था। ऐसे में अब कुलदीप टीम की स्पिन गेंदबाजी को लीड करेंगे, दूसरी ओर ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करने का दम भी रखता है और इसका नजारा कई बार देखने को मिलता है। अब देखना अहम होगा कि अगले साल DC टीम के लिए कुलदीप का प्रदर्शन कैसा रहता है।