
चोट ने Riyan Parag के करियर पर हाल के समय में छोटा सा ब्रेक लगाया था, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी ने 22 गज पर वापसी कर ली है। दूसरी ओर ये खिलाड़ी खुद को सुपर फिट करने में लगा है, जिसका नजारा उनकी नई इंस्टा रील में देखने को मिला है और वो खुद को कड़ी चुनौती देने में लगे हुए।
टीम इंडिया से कितने मैच खेले हैं अभी तक Riyan Parag ने?
Riyan Parag के लिए उनके करियर में साल 2024 सबसे ज्यादा यादगार रहेगा, जहां उन्होंने साल 2024 में टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था। वहीं अभी तक रियान पराग टीम इंडिया से 1 वनडे मैच के अलावा 9 टी20 मैच खेल चुके हैं, साथ ही आगे भी उनको ज्यादा से ज्यादा मौके टी20 क्रिकेट में ही मिलने वाले हैं।
Riyan Parag पंजाबी गाने पर Vibe करते हुए कर रहे हैं अभ्यास
*Riyan Parag ने इस बार काफी अतरंगी रील वीडियो शेयर की है इंस्टा पर।
*जहां ये खिलाड़ी मैदान पर पहले फिटनेस पर काम करते हुए नजर आया।
*उसके बाद रियान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी अभ्यास किया नेट्स में काफी देर।
*इस दौरान ये खिलाड़ी पूरी रील में एक पंजाबी गाने पर Vibe करते हुए नजर आया।
पुरानी लय में लौटने का प्रयास करते हुए Riyan Parag
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इस खिलाड़ी के ये वाले वीडियो पर भी
View this post on Instagram
एक समय काफी ज्यादा Troll किया गया था रियान को
जी हां, हार्दिक की तरह रियान पराग को भी सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक काफी ज्यादा Troll किया गया था एक समय, जिसके कारण ये खिलाड़ी काफी ज्यादा हताश भी हुआ था। लेकिन IPL 2024 में पराग ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को कड़ा जवाब दिया था और टीम इंडिया में एंट्री ली थी। दूसरी ओर रियान पराग RR टीम के साथ जुड़े रहेंगे, जहां इस टीम ने दिग्गजों का साथ छोड़ रियान को रिटेन किया था मेगा ऑक्शन से पहले। ऐसे में अब देखना अहम होगा की आगे आने वाले सीजन में उनका राजस्थान टीम के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है।