टीम इंडिया के काफी कम बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है, जिसमें से एक बल्लेबाज ईशान किशन भी है। इस युवा बल्लेबाज ने ये कारनामा कर खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि ईशान को लगातार मौके मिलेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिलहाल ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर है।
कब लगाया था ईशान किशन ने दोहरा शतक?
ईशान किशन का नाम भी उन खिलाड़ियों में आता है जो इंडिया अंडर-19 टीम से वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, उसकी के बाद ही उनकी सीनियर टीम में एंट्री हुई थी। वहीं उन्होंने साल 2022 के आखिरी में बड़ा कारनामा करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था, ये काम उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था और सभी को खासा प्रभावित किया कर दिया था। उसके कुछ समय बाद ही उनके खास दोस्त शुभमन गिल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया था।
ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट से कोई मतलब नहीं है
*इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं युवा बल्लेबाज ईशान किशन।
*साल 2024 के पहले दिन पर बल्लेबाज ने अपनी कुछ तस्वीरें की इंस्टाग्राम पर शेयर।
*जहां अपनी इन तस्वीरों में काफी COOL लुक में नजर आ रहे हैं ईशान किशन।
*अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का थे हिस्सा, निजी कारणों का हवाला देकर छोड़ी सीरीज।
नए साल के मौके पर ईशान किशन का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
खिलाड़ी के सोशल मीडिया पोस्ट काफी पसंद करते हैं फैन्स
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
टेस्ट क्रिकेट में भी मिल चुका मौका
सड़क हादसे के कारण पंत 1 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ईशान किशन कई बार साल 2022 में खेले हैं। पंत के ना होने के कारण ही ईशान का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ था, तो दूसरी ओर ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा था। लेकिन पूरे वर्ल्ड कप में ईशान ने सिर्फ 2 ही मैच खेले थे और विकेटों के पीछे की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी टूर्नामेंट में। इस बीच किशन कुछ समय पहले KBC में भी नजर आए थे, जहां उन्होंने टीम से जुड़ी कुछ मजेदार कहानियां सुनाई थी।









