
पंजाबी हिप-हाॅप सिंगर व रैपर हनीसिंह ने हाल में ही, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हनीसिंह ने कहा है कि उन्होंने धोनी जैसा इंसान अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा है।
बता दें कि हनीसिंह ने यह बयान हाल में ही ‘मिलियनेयर’ इंडिया टूर कार्यक्रम के दौरान 5 अप्रैल को कोलकाता में हुए एक इवेंट में दिया है। हनीसिंह ने फैंस को बताया है कि वह महान सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के बड़े सपोर्टर रहे हैं। इसको लेकर उनकी एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस शो में हनीसिंह ने कहा- मैं अगर क्रिकेट में सबसे तगड़ा फैन हुआ हूं, तो सचिन तेंदुलकर सर का। उसके बाद, जब मैं पर्सनली मिला, तो मैं खतरनाक फैन हो गया धोनी पाजी का। उसके जैसा इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। समंदर है वो समंदर।
देखें हनीसिंह के बयान की यह वीडियो
View this post on Instagram
IPL 2025 में धोनी का प्रदर्शन
खैर, धोनी साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को कुल 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
हालांकि, जारी सीजन में धोनी के बल्ले से क्रिकेट फैंस को अभी तक औसत प्रदर्शन ही देखने को मिला है। आईपीएल 2025 में धोनी ने खेले गए पांच मैचों में 51.50 की औसत और 153.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन बनाए हैं। एक बार वह 30* रन बनाकर नाबाद रहे।
तो वहीं, अब धोनी 11 अप्रैल को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में धोनी बल्ले से और विकेट के पीछे कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?