
सड़क हादसे के बाद से ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया था, जिसका नजारा अब उनके खेल में देखने को मिलता है। दूसरी ओर पंत खाने के भी काफी ज्यादा शौकीन हैं, ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में ये खिलाड़ी अपनी चीट मील के बारे में बात करता हुआ नजर आ रहा है।
ऋषभ पंत और उनकी ये चीट मील…
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में ऋषभ पंत अपनी चीट मील को लेकर बात कर रहे हैं और बताया कि उनकी सिर्फ एक चीट मील नहीं है और वो खाने को लेकर पूरे दिन चीट कर सरकते हैं । पंत ने वीडियो में बोला कि-मेरी चीट मील में सबसे पहले सुबह में मम्मी के हाथ के बने आलू के पराठे या छोले भटूरे हो सकते हैं, वहीं इवनिंग बटर चिकन या देसी चाइनीज फूड होना चाहिए। आगे पंत ने कहा कि- अगर मौका मिल गया तो थोड़ी सी सुशी खा लेता हूं जो मेरी फेवरेट हो गई है, मैंने इंग्लैंड में पहली बार साल 2018 टूर पर सुशी खाई थी और फिर बाकी खिलाड़ियों को भी खिला दी थी।
इस वीडियो में ऋषभ पंत ने की चीट मील को लेकर बात
View this post on Instagram
फिटनेस को लेकर क्या इस खिलाड़ी की सोच?
View this post on Instagram
अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा ऋषभ पंत को
जी हां, IPL मेगा ऑक्शन के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड तोड़ रकम में अपने नाम किया था, जहां इस टीम ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। साथ ही ऋषभ टीम की कप्तानी भी करेंगे, ऐसे में उनपर दमदार करने का प्रेशर रहेगा उस रकम के मुताबिक। पंत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल थे और उनकी कप्तानी में टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी।
इन दिनों परिवार के साथ मौजूद हैं पंत
*दुबई से लौटने के बाद ऋषभ पंत सीधे चले गए थे अपने परिवार के पास में।
*इन दिनों पंत मसूरी में है, जहां होनी है उनकी बहन साक्षी की शादी।
*साथ ही वहां से उनका धोनी और रैना के साथ डांस वाला वीडियो भी आया था सामने।
*कुछ ही दिनों में जुड़ जाएगा ये खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम के साथ में।