This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम के लिए काफी अहम भूमिका रहने वाली है, जहां ये खिलाड़ी अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी खेल को पलटने का दम रखता है। दूसरी ओर इस मेगा टूर्नामेंट से पहले पांड्या खुद को CHILL रख रहे हैं और ज्यादा टेंशन नहीं ले रहे हैं, जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
पाकिस्तान के खिलाफ ना जाने क्या हो जाता है हार्दिक पांड्या को
जी हां, भले ही हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के खिलाफ फ्लॉप हो जाए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी हमेशा से दमदार प्रदर्शन करता आया है। फिर चाहे वो चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर एशिया कप, ऐसे में एक बार फिर से सभी को वर्ल्ड कप में भी पांड्या से पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर अब फैन्स नहीं देते हार्दिक पांड्या को गालियां
*इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट शेयर करते रहते हैं हार्दिक पांड्या।
*इसी कड़ी में ऑलराउंडर ने अपनी कुछ नई तस्वीर की हैं पोस्ट।
*इन तस्वीर में पूल में CHILL करता हुआ नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*कमेंट्स में फैन्स ने हार्दिक को पाक के खिलाफ अच्छा करने को बोला है।
एक नजर हार्दिक पांड्या के नए सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
इंस्टा पर पूरा स्वैग दिखाता है ये ऑलराउंडर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
टी-20 टीम के बन सकते हैं पक्के कप्तान
हार्दिक की कप्तानी में IPL की गुजरात टीम 2 बार फाइनल खेली है, साथ ही कई मौकों पर वो टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट जानकारों की माने तो, हार्दिक आने वाले समय में जल्द ही टीम इंडिया के टी20 प्रारूप में पक्की कप्तानी कर सकते हैं। वनडे में उनको कप्तानी के लिए इंतजार करना होगा, तो चोट के बाद से वो टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं और अब शायद ही उनकी लाल गेंद के इस प्रारूप के लिए टीम इंडिया में वापसी हो। ऐसे में आपको हार्दिक फटाफट फॉर्मेट के नए कप्तान के रूप में देखने को मिल सकते हैं।









