
टीम इंडिया के टी20 कप्तान Suryakumar Yadav युवा खिलाड़ियों के फेवरेट हैं, जिसका नजारा मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिल जाता है। दूसरी ओर SKY की Tilak Varma के साथ भी खास दोस्ती है, जिसकी शुरूआत MI टीम से हुई थी और एक बार फिर से दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है।
दोनों का नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां इस बार की टीम में कई अहम नाम गायब हैं। ऐसे में Suryakumar Yadav और Tilak Varma का भी चयन नहीं हुआ है, SKY को वनडे क्रिकेट में मौके दिए गए थे लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए। वहीं तिलक को वनडे से ज्यादा टी20 टीम में चुना जाता है और इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है। वैसे इस टीम में विकेटकीपर संजू के अलावा तेज गेंदबाज सिराज का भी चयन नहीं हुआ है इस बार।
कप्तान Suryakumar Yadav के खास हैं Tilak Varma
*इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होगा 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज।
*उसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहुंच रहे हैं धीरे-धीरे कोलकाता।
*इसी कड़ी में Suryakumar Yadav और Tilak Varma भी पहुंचे हैं साथ में।
*SKY ने तिलक के साथ फ्लाइट से एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
Tilak Varma और Suryakumar Yadav की तस्वीर

IPL में फिर साथ खेलते हुए आएंगे नजर
सूर्यकुमार यादव कई सालों से IPL में MI टीम से खेल रहे हैं, वहीं तिलक भी इस टीम का अब प्रमुख हिस्सा बनते जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, जिसके बाद ये दोनों फिर से साथ में खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तिलक ने SKY की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतक ठोके थे टी20 सीरीज में और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
हाल ही में MI टीम ने भी दोनों को लेकर पोस्ट शेयर किया था
View this post on Instagram