
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni की एक झलक पाने के लिए फैन्स तरस जाते हैं, रांची में उनके घर के बाहर हमेशा फैन्स की भीड़ लगी रहती है। इस बीच कुछ लकी फैन्स ऐसे भी हैं जिन्हें माही का ऑटोग्राफ मिल जाता है, ऐसे ही कुछ फैन्स की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
काफी कम रकम में रिटेन हुए हैं MS Dhoni
धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ऐसे में अब वो IPL में एक अनकैप्ड खिलाड़ी हो गए हैं। जिसके चलते इस खिलाड़ी को इस बार 4 करोड़ में रिटेन किया गया है, वहीं टीम ने धोनी के अलावा कप्तान गायकवाड़ के साथ-साथ जडेजा, शिवम दुबे और मथिसा पथिराना को रिटेन किया है। साथ ही टीम ने अपने सबसे पुराने गेंदबाज दीपक चाहर को रिटेन नहीं किया है, जिसका एक कारण उनका बार-बार चोटिल होना हो सकता है।
MS Dhoni ने इन फैन्स का दिन बना दिया
*MS Dhoni का इस समय एक वीडियो और एक तस्वीर हो रही है वायरल।
*पहला वीडियो रांची का है, जिसमें वो अपने एक फैन के साथ में नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान वो उस फैन की 2 जर्सियों पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं।
*तो तस्वीर में धोनी ने एक फैन की बाइक पर दिया है ऑटोग्राफ।
ये वीडियो वायरल हो रहा है MS Dhoni का
View this post on Instagram
इस फैन्स को खास चीज पर ऑटोग्राफ दिया है माही ने
इस साल चेन्नई टीम नहीं पहुंच पाई थी प्लेऑफ में
जी हां, इस साल यानी की IPL 2024 में धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ ने CSK टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। दूसरी ओर पूरे सीजन धोनी चोटिल थे, उसके बाद भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और कमाल की पारियां खेली थी। अब देखने अहम होगा की धोनी का अगले साल कैसा प्रदर्शन रहता है और टीम में कौन-कौन से नए खिलाड़ी शामिल होते हैं। वैसे मुंबई और चेन्नई का नाम लीग की सबसे सफल टीमों में आता है, ऐसे में इन दोनों टीमों ने अपने Core खिलाड़ियों को रिटेन किया है।