
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जहां इस टीम में Arshdeep Singh को जगह मिली है। ये देखकर कई फैन्स हैरान थे, तो कुछ फैन्स खुश थे। इस बीच खुद अर्शदीप का पहला रिएक्शन सामने आया है, जहां उन्होंने अपना ये रिएक्शन इंस्टा स्टोरी के जरिए दिया है।
प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं Arshdeep Singh
जी हां, Arshdeep Singh टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं, जहां वो लगातार टी20 और वनडे खेल रहे हैं बस उनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है। दूसरी ओर अब अर्शदीप सिंह लगातार क्रिकेट खेलने वाले हैं, जहां पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे। उसे बाद ये गेंदबाज आपको Champions Trophy में खेलते हुए नजर आएगा और फिर IPL में।
Champions Trophy के लिए चयन होने पर आया Arshdeep का रिएक्शन
*Champions Trophy के लिए चुने जाने के बाद Arshdeep का रिएक्शन आया सामने।
*इंस्टा स्टोरी पर इस तेज गेंदबाज ने जिस टीम का चयन हुआ है उसकी तस्वीर की शेयर।
*तस्वीर पर अर्शदीप ने पहले बनाई हाथ जोड़ने वाली इमोजी, फिर लगाई दिल वाली इमोजी।
*बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में हुए चयन से काफी ज्यादा खुश है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
अपने चयन के बाद Arshdeep Singh ने ये इंस्टा स्टोरी की शेयर

Champions Trophy 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया
View this post on Instagram
सिराज के लिए फैन्स हैं काफी ज्यादा निराश
एक तरफ अर्शदीप के चयन से फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं, तो दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज का चयन Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ है। जिसे लेकर फैन्स में काफी ज्यादा निराश है, साथ ही इन फैन्स ने सोशल मीडिया पर कप्तान और सेलेक्टर्स को काफी Troll भी किया था। वैसे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के साथ तेज गेंदबाज के तौर अर्शदीप के अलावा शमी होंगे, तो बुमराह का भी चयन हुआ है लेकिन देखना अहम होगा की वो फिट होते या नहीं। इसी के साथ ही इन गेंदबाजों को हार्दिक पांड्या का भी साथ मिलेगा रफ्तार में, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कैसा रहता है।