
IPL मेगा ऑक्शन के जरिए Mumbai Indians के मालिकों ने स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद इस सीजन के लिए MI टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस बीच टीम के तीन हम खिलाड़ी की तस्वीर सामने आई है, जहां ये तीनों खिलाड़ी साथ में खास मौके पर खास मंदिर में पहुंचे थे।
सीजन शुरू होने से पहले Mumbai Indians टीम में हुआ एक बदलाव
दूसरी ओर 22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है, लेकिन उससे ठीक पहले Mumbai Indians टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां चोट के कारण Allah Ghazanfar अब MI टीम से IPL 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, ऐसे में अब टीम ने उनकी जगह अपने दल में मुजीब उर रहमान को शामिल किया है। इस बार लीग में MI टीम का पहला मैच ही CSK से है, जो 23 मार्च के दिन होगा और ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वैसे Allah Ghazanfar चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगान टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण वो ये टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाए और इससे फैन्स काफी निराश भी हुए थे।
Mumbai Indians की तिकड़ी पहुंची एक खास मंदिर
*महा शिवरात्रि के अवसर पर Mumbai Indians के खिलाड़ियों की खास तस्वीर आई सामने।
*Karn Sharma, Deepak Chahar और Tilak Varma पहुंचे थे खास मंदिर में।
*जहां खास मौके पर तीनों खिलाड़ियों ने मुंबई में किए Shri Babulnath मंदिर के दर्शन।
*दर्शन के बाद की और दर्शन करने वाली तस्वीर हो रही हैं फैन्स के बीच वायरल।
ये तस्वीर सामने आई है Mumbai Indians टीम के खिलाड़ियों की
View this post on Instagram
नई जर्सी भी सामने आ चुकी है MI टीम की
View this post on Instagram
MI टीम IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है
हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर।