
Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया के लिए हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है, टी20 क्रिकेट से लेकर वनडे और टेस्ट में बल्लेबाज बुमराह के आगे घुटने टेक देते हैं। वहीं उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह को एक खास अवॉर्ड मिला है, जिसे लेकर इस गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है।
Jasprit Bumrah की फिटनेस को लेकर नहीं है कोई खबर
BGT के आखिरी मैच में Jasprit Bumrah को पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण वो लंबे समय से 22 गज पर गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह का नाम टीम इंडिया में जरूर शामिल किया गया है, लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं है।
अवॉर्ड मिलते ही Jasprit Bumrah ने खास पोस्ट किया शेयर
*NAMAN अवॉर्ड्स से जुड़ी खास तस्वीरें Jasprit Bumrah ने शेयर की हैं।
*पहली तस्वीर में बुमराह सूट-बूट में दिखे, दूसरी तस्वीर में अवॉर्ड लेते नजर आए।
*Best International Cricketer का अवॉर्ड मिला है इस बार बुमराह को।
*पोस्ट पर आए लाखों लाइक्स, कैप्शन लिखा-Grateful for the recognition।
Jasprit Bumrah ने ये खास पोस्ट किया है सोशल मीडिया पर शेयर
View this post on Instagram
कुछ दिनों ये बुमराह की ये रील वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी
View this post on Instagram
Mohammad Kaif ने बुमराह को लेकर बयान दिया था
कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था, इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Mohammad Kaif जसप्रीत बुमराह को लेकर बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था। कैफ ने अपने बयान में जसप्रीत की वापसी बात की थी, कैफ ने अपने बयान में कहा था कि- मुझे नहीं लगता बुमराह अभी फिट हो पाएंगे, वो शायद चैंपियंस ट्रॉफी भी ना खेले। आगे कैफ ने भी कहा था कि- बुमराह को फिट होने में 2-3 महीने लग सकते हैं और अब वो IPL के जरिए ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में देखना अहम होगा की जो कैफ ने बयान दिया है, वो किस हद तक सही साबित होता है।