This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के बाद ईशान किशन विकेट की पीछे वाली जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, साथ ही ये खिलाड़ी बल्ले से भी काफी विस्फोटक है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में ईशान को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, उसके बाद भी इस खिलाड़ी को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है।
ईशान सहित 2 और खिलाड़ियों को नहीं मिले ज्यादा मौके
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने काफी कम मौकों पर टीम में बदलाव किए हैं। पहले ईशान किशन ने शुरूआती कुछ मैच खेले थे, लेकिन गिल की वापसी के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा। तो अश्विन भी वर्ल्ड कप 2023 में 1 ही मैच खेले हैं, साथ ही शार्दुल को भी कप्तान रोहित ने ज्यादा मौके नहीं दिए। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी पानी पिलाने का काम भी मन से करते हैं और टीम का हर चीज में साथ देते हैं।
ईशान किशन भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?
*वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन ने खेले हैं काफी कम मैच।
*लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी नजर आया अपने पूरे स्वैग में।
*ईशान ने नए हेयरकट के साथ वाली तस्वीर की इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट।
*युवा बल्लेबाज ने कराया है फिर से Trending वाला Mullet कट।
एक नजर ईशान किशन के नए हेयरकट पर
किससे होगा टीम इंडिया का फाइनल मैच?
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली थी, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कल रात ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम कर लिया था, जिसके बाद अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और इससे पहले लीग स्टेज में रोहित की सेना ने इस टीम को मात दी थी। वहीं ये फाइनल मैच 19 तारीख के दिन अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में कमाल का उत्साह है और टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है।
कल के मैच का कुछ इस प्रकार था स्कोर कार्ड
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)