गेल, कैफ और यशपाल को बोल्ड कर राजस्थान राॅयल्स के इस पूर्व गेंदबाज ने हासिल की हैट्रिक, देखें वायरल वीडियो
जारी एलएलसी में कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी
अद्यतन – अक्टूबर 12, 2024 3:27 अपराह्न
पूर्व कैरेबियाई और राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज केविन कूपर (Kevon Cooper) ने जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2024 के तीसरे सीजन में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोर ली हैं।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को जारी टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण 21वां मैच, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में कोणार्क सूर्यास ओडिशा और गुजरात ग्रेट्स के बीच खेला गया। बता दें इस मैच में गुजरात की पारी के 11वें ओवर में कूपर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ और यशपाल सिंह को बोल्ड आउट कर ये हैट्रिक हासिल की है।
तो वहीं मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें, तो इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में 25 रन देकर चार बड़े विकेट हासिल किए। कूपर के इस प्रदर्शन की वजह से टीम को मुकाबले में सात विकेट से बड़ी जीत मिली, जिसकी वजह से अब वह टूर्नामेंट के क्वालिफायर 1 में पहुंच गई है।
देखें किस तरह Kevon Cooper ने पूरी की हैट्रिक
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रुजरात ग्रेट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम के लिए क्रिस गेल ने 34 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो कप्तान शिखर धवन ने 23, सीकूगे प्रसन्ना ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा डेबा दास 25* रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके बाद जब कोणार्क सूर्यास ओडिशा गुजरात ग्रेट्स से मिले 142 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इसे दिशान मुनावीरा और केविन ओ ब्रायन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर, सिर्फ 15 ओवर में हासिल कर लिया। मुनावीरा ने 47 तो ब्रायन ने 43* रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा विकेटकीपर रिचर्ड लेवी ने 25 रनों का योगदान दिया, तो कप्तान इरफान पठान 16* रन बनाकर नाबाद रहे। अब इरफान की टीम का सामना पहले क्वालिफायर में 12 अक्टूबर को साउदर्न सुपर स्टार्स से होने वाला है।