Shikhar Dhawan अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं, साथ ही वो अपने फैन्स के काफी प्यार करते हैं। जिसका नजारा आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, इसी कड़ी में गब्बर ने एक खास पोस्ट इंस्टांग्राम पर शेयर किया है और इस पोस्ट के जरिए साबित हो गया है कि धवन को किसी चीज का कोई घमंड नही है।
हाल ही में वायरल हुआ था Shikhar Dhawan का एक वीडियो
कुछ दिनों पहले ही Shikhar Dhawan एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी मौजूद थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ही वायरल हो गया था। वैसे धवन अपनी एक्स वाइफ आयशा से काफी समय पहले अलग हो गए थे, लेकिन उनका बेटा जोरावर अभी भी आयशा के साथ में ऑस्ट्रेलिया रहता है और शिखर को अपने बेटे से मिले भी कई साल हो गए हैं।
Shikhar Dhawan को फैन्स के साथ समय बिताना पसंद है
*Shikhar Dhawan ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*धवन की ये तस्वीरें गोवा की हैं, जहां वो एक बुलेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान गब्बर ने अपने कुछ फैन्स के साथ तस्वीरों के लिए पोज दिए हैं।
*कैप्शन में लिखा- चला जा रहा था और दिल मिल गए, फैन्स को पंसद आई ये सादगी।
ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है लोगों को Shikhar Dhawan का
View this post on Instagram
एयरपोर्ट से ये वीडियो वायरल हुआ था धवन का हाल ही में
View this post on Instagram
LLC के अपने पहले ही सीजन में फ्लॉप रहा था ये खिलाड़ी
इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस साल शिखर धवन ने पहली बार legends league cricket टूर्नामेंट खेला था, लेकिन धवन के लिए LLC का ये सीजन फ्लॉप साबित हुए था। इस दौरान धवन ने गुजरात टीम की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा ही खराब रहा था। दूसरी ओर देखना होगा कि धवन अब आगे और कौन-कौन सी लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।