
IPL में मुंबई इंडियंस टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो सालों से इस टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल MI टीम फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में अब सभी को बुमराह से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है अपनी टीम के लिए। दूसरी ओर अब ये गेंदबाज भी पुरानी लय में लौट रहा है।
शुरूआती मैच नहीं खेले थे जसप्रीत बुमराह ने
जी हां, जसप्रीत बुमराह MI टीम के लिए शुरूआत मैच नहीं खेल पाए थे, जिसका टीम को काफी नुकसान हुआ था। वहीं बुमराह का ना खेलने का कारण था उनको लगी चोट, जहां इस गेंदबाज को BGT के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में उनको फिट होने में काफी समय लगा था, जिसके चलते ही वो IPL 2025 के शुरूआती मैचों नहीं खेल पाए थे।
जसप्रीत बुमराह की ये रील देख सहम जाएंगे DC के बल्लेबाज
*जसप्रीत बुमराह ने IPL 2025 की अपनी पहली अभ्यास वाली रील शेयर की है।
*अपनी इस नई रील में बुमराह MI की प्रैक्टिस जर्सी में मैदान पर नजर आ रहे हैं ।
*इस दौरान बुमराह ने गेंदबाजी के अलावा की कैच प्रैक्टिस, लगाते दिखे दौड़ भी।
*DC टीम के खिलाफ पुरानी लय में नजर आ सकता है MI टीम का ये गेंदबाज।
एक नजर जसप्रीत बुमराह की इस रील वीडियो पर
View this post on Instagram
रोहित शर्मा का ये अंदाज फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आया था
View this post on Instagram
हार्दिक नहीं कर पा रहे हैं MI की सफल कप्तानी
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात को IPL का खिताब जीतवाया था, लेकिन वो ऐसी कमाल की कप्तानी मुंबई के लिए नहीं कर पा रहे हैं। जहां हार्दिक की कप्तानी में MI टीम ने IPL 2024 में काफी घटिया प्रदर्शन किया था, अब IPL 2025 में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस सीजन MI टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में ही जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा की क्या ये टीम आगे के मैचों में कमबैक कर पाती है या नहीं।