
श्रीलंका जिम्बाब्वे दौरे के लिए तैयार है, जिसमें उन्होंने अपने 16 सदस्यों का चयन कर एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला 29 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें 2 एकदिवसीय मुकाबले और 3 टी20 मुकाबले शामिल हैं।
श्रीलंका की इस टीम में उनके स्टार ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा शामिल नहीं हैं, जो अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए। जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी वह बाहर रहे थे।
चरित असलंका करेंगे कप्तानी
टीम में प्रबल बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने नवंबर 2024 में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था। टीम की कमान चरिथ असलंका संभालेंगे। सभी पांच मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे दौरे के तुरंत बाद श्रीलंका सीधा एशिया कप 2025 में दिखेगी, जहां उसे टूर्नामेंट के ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उनका सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग से होगा।
श्रीलंका ने आखिरी बार नवंबर 2008 में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए शेवरॉन का दौरा किया था, जब उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम का सफाया कर दिया था, जिसमें कुमार संगकारा ने पांच मैचों में 182 रन, अजंता मेंडिस ने पांच मैचों में 15 विकेट और मुथैया मुरलीधरन ने चार मैचों में 11 विकेट ने, मेहमान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
श्रीलंका की इस टीम में मिलन रथनायके भी शामिल हैं, जो श्रीलंका ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं, और क्लब टूर्नामेंट में भी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से इस 22 साल के नौजवान ने टीम में अपनी जगह बनाई है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, पवन रथनायके, डुनिथ वेललेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे,असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।









