Marnus Labuschagne ने भी इस बार टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी परेशान किया था, साथ ही उनका सिराज के साथ तो अलग ही पंगा चल रहा था। वहीं अब सीरीज खत्म होने के बाद लाबुशेन ने एक खास तस्वीर शेयर की है, जो फैन्स को खासा पसंद आई है और वो इस तस्वीर को काफी क्यूट बता रहे हैं।
कैसा प्रदर्शन रहा Marnus Labuschagne?
वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार इस बार ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जहां उन्होंने कुल 448 रन स्कोर किए थे। दूसरी ओर Marnus Labuschagne का भी बल्ला चला था, उन्होंने सभी 5 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 232 रन बनाए थे अपनी टीम के लिए।
जीत के बाद Marnus Labuschagne ने प्यारी तस्वीर की पोस्ट
*BGT जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ भी मनाया जश्न।
*इसी कड़ी में Marnus Labuschagne ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की।
*तस्वीर में ये बल्लेबाज अपनी वाइफ और बेटी के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहा है।
*उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि- मैं Grateful हूं कि मुझे इन दोनों का सपोर्ट मिला।
Marnus Labuschagne की परिवार के साथ क्यूट तस्वीर
View this post on Instagram
एक नजर ऑस्ट्रेलिया टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया टीम इंडिया को लेकर
वहीं BGT में मिली हार के बाद से टीम इंडिया के फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं, इस कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है और वो काफी वायरल हो रहा है। इरफान पठान ने कहा कि- भारत को सुपरस्टार कल्चर की जरूरत नहीं है, उन्हें टीम कल्चर की जरूरत है। आगे इरफान ने बोला कि- मुझे बताएं कि आखिरी बार विराट कोहली ने कब फ्री होने पर घरेलू क्रिकेट खेला था, आखिरी बार ऐसा कब हुआ था लगभग एक दशक हो गया है। तब से महान सचिन तेंदुलकर ने भी इसे खेला और पूरी तरह से संन्यास ले लिया। उन्हें खेलने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन वे भी खेलने आए।