झक्कास लय में चल रहे Prithvi Shaw मैच से पहले, कुछ इस तरह करते हैं CHILL

अप्रैल 12, 2024

Spread the love
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

इस समय IPL 2024 में दिल्ली टीम के हाल खराब हैं, लेकिन टीम के बल्लेबाज Prithvi Shaw हर मौके को भुनाने में लगे हैं। वहीं शॉ को शुरूआती मैचों में मौके नहीं मिले थे, उसके बाद भी बल्लेबाज का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस बीच शॉ ने एक इंस्टा स्टोरी लगाई है जिसमें वो पूरी तरह CHILL मूड में नजर आ रहे हैं।

DC टीम अंक तालिका पर कहां हैं?

भले ही दिल्ली टीम के लिए ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और Prithvi Shaw कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी DC लगातार हार की कहानी लिख रही है। जहां दिल्ली टीम इस समय अंक तालिका पर 10वें स्थान पर है और टीम ने 5 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच अपने नाम किया है और बाकी के 4 मैच टीम हारी है। तो दूसरी ओर अंक तालिका के पहले स्थान राजस्थान की टीम है और RR ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और 4 में टीम को जीत मिली है। RR टीम को पहली हार हाल ही में मिली है, जहां गुजरात ने संजू की टीम को जयपुर में हराया था।

Prithvi Shaw के Chill करने का तरीका थोड़ा ‘Cazual’ है

*आज IPL 2024 में खेला जाएगा दिल्ली और LSG के बीच मुकाबला।

*मैच से पहले बल्लेबाज Prithvi Shaw ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो किया शेयर।

*वीडियो में बल्लेबाज शॉ मस्त मूड में Carrom खेलते हुए आ रहे हैं नजर।

*मुंबई के खिलाफ हुए मैच में शॉ ने लगाया था शानदार अर्धशतक।

ये तस्वीरें ली गई है Prithvi Shaw के इंस्टा स्टोरी वीडियो से

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

हाल ही में बल्लेबाज ने फैन्स को दिखाया है अपना नया घर

View this post on Instagram

A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)

आज होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोणी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, एम सिद्धार्थ।

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), अक्षर पटेल,  ललित यादव, कुमार कुशाग्र, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है