
Virat Kohli से मिलने के लिए फैन्स हर हद को पार कर देते हैं, कई बार ये फैन्स विराट से मिलने के लिए मैदान के अंदर भी घुस जाते हैं। इस बीच विराट के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस फैन का बड़ा सपना पूरा हो गया है और साथ ही ये वीडियो भी बाकी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
अभी Virat Kohli की टीम के कप्तान का नहीं हुआ ऐलान
जल्द ही IPL 2025 का आगाज होगा, जिसके लिए RCB टीम ने स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन अभी तक टीम के कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि Virat Kohli फिर से टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन अभी इस पर किसी तरह का कोई साफ बयान नहीं आया है, वैसे RCB टीम भी आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। साथ ही कुछ सालों पहले कोहली ने भी टीम की कप्तानी को अलविदा कहा था, उसके बाद फाफ की कप्तानी में भी टीम ट्रॉफी जीतने में असफल रही थी।
Virat Kohli, RCB की जर्सी और ये क्रेजी फैन…
*एक क्रेजी फैन ने खास तरीके से की स्टार बल्लेबाज Virat Kohli से मुलाकात।
*वीडियो में बस में बैठे हुए विराट कोहली को इस फैन ने बाहर से किया था हैलो।
*जिसका जवाब बल्लेबाज ने दिया और साथ ही नीचे देखकर हाथ से किया इशारा।
*विराट ने हाथ टच करने का जेस्चर किया, फैन ने पहनी थी RCB की जर्सी।