This content has been archived. It may no longer be relevant
इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सिर्फ एक ही बल्लेबाज का नाम चल रहा है, वो बल्लेबाज है सरफराज खान। जब भी किसी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना होता है, तब सरफराज खान का नाम काफी खबरों में आता है। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी का चयन अभी तक भारतीय टीम में नहीं हुआ है, उसके बावजूद वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अपना चयन ना होने पर बोले थे सरफराज खान
जी हां, टीम इंडिया में अपना चयन ना होने पर सरफराज खान बयान दे चुके हैं, जहां उन्होंने एक बार कहा था कि जब उनका चयन नहीं हुआ था तो उनको काफी बुरा लगा था और वो रातभर सो नहीं पाए थे।
सरफराज खान को बस कैसे भी पतला होना है!
*सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की नई रील।
*इस नई रील वीडियो में NCA के जिम में नजर आ रहे हैं सरफराज।
*सरफराज फिटनेस पर कर रहे हैं फोकस, लगे हैं कसरत करने में।
*IPL 2023 की तैयारियों में लगा है इन दिनों ये खिलाड़ी।
फिटनेस से जुड़ा ये वीडियो शेयर किया है सरफराज खान
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
बल्लेबाजी से जुड़े वीडियो शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
दूसरी ओर सरफराज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन बल्लेबाजी के वीडियो शेयर करते रहते हैं और कुछ दिनों पहले तो उन्होंने अपने आंकड़े वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसे देख ऐसा लग रहा था कि वो ये वीडियो सेलेक्टर्स को दिखाने के लिए डाल रहे हैं।