धीरे-धीरे फैन्स अब Bhuvneshwar Kumar को भूलते जा रहे हैं, वहीं कुछ फैन्स को तो ये भी नहीं पता कि इस गेंदबाज ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच कब खेला था। दूसरी ओर भुवी वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं, जहां वो दिन-रात एक कर खुद पर काम कर रहे हैं और फिटनेस को सुधार रहे हैं।
साल 2023 में एक भी मौका नहीं मिला गेंदबाज को
जी हां, Bhuvneshwar Kumar को इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में एक भी मौका नहीं मिला, जिसके बाद से खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश नजर आया। भुवी वैसे आखिरी बार टीम इंडिया से साल 2022 के आखिर में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया से आखिरी टी-20 मैच खेला था। तो भारतीय टीम उन्हें वनडे क्रिकेट खेले 2 साल हो गए हैं और उनका आखिरी वनडे मैच साल 2022 जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, तो टेस्ट क्रिकेट उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में खेला था।
Bhuvneshwar Kumar अभी भी देख रहे हैं टीम इंंडिया में वापसी के ख्वाब
*लंबे समय बाद Bhuvneshwar Kumar ने इंस्टाग्राम पर एक रील की है शेयर।
*इस रील वीडियो में अपनी फिटनेस पर काफी करते हुए नजर आ रहा है ये तेज गेंदबाज।
*साथ ही भुवी पहले से ज्यादा नजर आ रहे हैं तेजी, खुद पर किया है काफी ज्यादा काम।
*रणजी ट्रॉफी के लिए जल्द जुड़ेंगे UP टीम के साथ, खेलते सकते हैं टूर्नामेंट का दूसरा मैच।
ये इंस्टा रील शेयर की है तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
रिंकू सिंह के साथ तेज गेंदबाज की एक तस्वीर
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखा रहा है बोर्ड
जी हां, भुवी और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी अब टीम इंडिया में शायद ही वापसी कर पाए, जिसका कारण बोर्ड का युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाना। जहां अब टीम इंडिया की तरफ से मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, सिराज, आवेश खान, आर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी जैसे युवा गेंदबाजों को मौका मिल रहा है। वहीं टीम के पास बुमराह और शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी है, जो इन युवाओं को जरूरत पड़ने पर टिप्स देते रहते हैं।