साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला गया। इस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 61 रनों से आसानी से हरा दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान हैरानी वाली बात रही कि भारत में पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ट्रेंड करने लगे।
कैलिस के भारत में ट्रेंड होने के बाद क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आया कि आखिर क्या वजह रही है कि जैक कैलिस ट्रेंड हुए? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ आइसलैंड क्रिकेट के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट का है।
साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच के दौरान इस एक्स अकाउंट से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जबाव देते-देते जैक कैलिस भारत में ट्रेंड हो गए। दरअसल, यह सवाल था कि यदि हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को हटा दें, तो सर्वकालिक महान क्रिकेटर कौन है?
आइसलैंड क्रिकेट के इस सवाल का जबाव देते हुए अधिकतर क्रिकेट फैंस ने पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम कमेंट सेक्शन में लिखा। इस वजह से कैलिस भारत में ट्रेंड होने लगे। हालांकि, कुछ फैंस ने गैरी कस्टर्न और नील जाॅनसन जैसे खिलाड़ियों का भी नाम सुझाया।
Jacques Kallis के क्रिकेट करियर पर एक नजर
तो वहीं आपको जैक कैलिस के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने तकरीबन 17 साल लंबे चले क्रिकेट करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले थे।
इस दौरान कैलिस ने टेस्ट में 13289 रन बनाने के साथ 292 विकेट, वनडे में 11579 रन बनाने के साथ 273 विकेट और टी20 में 666 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 2427 रन बनाने के साथ 65 विकेट भी अपने नाम किए हैं।