डरबन में Sa बनाम Ind पहले टी20 मैच के बाद जानें जैक कैलिस क्यों हुए भारत में ट्रेंड?

नवम्बर 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Jacques Kallis 2012 Lord’s Test. (Photo by Nigel French/PA Images via Getty Images)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला गया। इस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 61 रनों से आसानी से हरा दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान हैरानी वाली बात रही कि भारत में पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ट्रेंड करने लगे।

कैलिस के भारत में ट्रेंड होने के बाद क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आया कि आखिर क्या वजह रही है कि जैक कैलिस ट्रेंड हुए? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ आइसलैंड क्रिकेट के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट का है।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच के दौरान इस एक्स अकाउंट से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जबाव देते-देते जैक कैलिस भारत में ट्रेंड हो गए। दरअसल, यह सवाल था कि यदि हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को हटा दें, तो सर्वकालिक महान क्रिकेटर कौन है?

आइसलैंड क्रिकेट के इस सवाल का जबाव देते हुए अधिकतर क्रिकेट फैंस ने पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम कमेंट सेक्शन में लिखा। इस वजह से कैलिस भारत में ट्रेंड होने लगे। हालांकि, कुछ फैंस ने गैरी कस्टर्न और नील जाॅनसन जैसे खिलाड़ियों का भी नाम सुझाया।

Jacques Kallis के क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको जैक कैलिस के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने तकरीबन 17 साल लंबे चले क्रिकेट करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले थे।

इस दौरान कैलिस ने टेस्ट में 13289 रन बनाने के साथ 292 विकेट, वनडे में 11579 रन बनाने के साथ 273 विकेट और टी20 में 666 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 2427 रन बनाने के साथ 65 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

देखें आइसलैंड क्रिकेट के इस सवाल पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8