
समय-समय पर धोनी के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं, जो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो जाते हैं। अब माही का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने खास के साथ नजर आ रहे हैं और इस वीडियो के वायरल होने का कारण भी काफी ज्यादा ही खास है।
नेट्स में दिखाया था अपना पुराना अवतार
वहीं IPL 2025 के लिए धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ गए हैं, साथ ही वो काफी दिनों से टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान माही का पुराना अवतार देखने को मिला, जहां वो नेट्स में लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे थे और ये देख अभ्यास देखे आए फैन्स हद से ज्यादा उत्साहित हो रहे थे। साथ ही अब देखना अहम होगा की धोनी का इस सीजन बल्ले से कैसा प्रदर्शन रहता है।
जब धोनी ने पंत और रैना के साथ डांस फ्लोर पर मचाया धमाल
*ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी को अटेंड करने धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे हैं मसूरी।
*इस कड़ी में शादी के एक कार्यक्रम से धोनी और सुरेश रैना का वीडियो हो रहा है वायरल।
*वायरल वीडियो में ऋषभ पंत के साथ धोनी और रैना गजब का डांस करते हुए नजर आए ।
*इस दौरान तीनों का जोश देखने लायक था, दमादम मस्त कलंदर गाने पर कर रहे थे डांस।
धोनी का ये वीडियो देखना तो बनता है बॉस
View this post on Instagram
ऋषभ पंत का ये वीडियो भी हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
टीम इंडिया के लिए माही ने नहीं किया कोई भी पोस्ट शेयर
हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था, जिसे लेकर भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी। लेकिन इस बार धोनी ने किसी तरह का कोई पोस्ट भारतीय टीम के लिए शेयर नहीं किया, साथ ही जब मीडिया ने उनसे टीम इंडिया की जीत पर सवाल किया तब भी उन्होंने कुछ नहीं बोला। वैसे जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, तब धोनी ने एक इंस्टा पोस्ट किया था।