एक समय था जब Kuldeep Sen ने अपनी रफ्तार से घरेलू क्रिकेट और IPL में छाप छोड़ी थी, जिसके बाद इस तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। लेकिन कुलदीप जिस तेजी से टीम इंडिया में आए थे, उसकी तेजी से उनकी टीम से छुट्टी भी हो गई थी। वहीं अब ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के प्रयास कर रहा है और सेन की कुछ तस्वीरें इस समय वायरल हो रही है।
कितने मैच खेले थे Kuldeep Sen ने?
Kuldeep Sen की पहली बार टीम इंडिया में एंट्री साल 2022 में हुई थी, जहां बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में चुना गया था। इस दौरान कुलदीप ने टीम इंडिया से एक वनडे मैच भी खेला था, जहां अपने डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज ने 2 विकेट लिए थे और उसके बाद उनको एक भी मौका नहीं मिला।
भगवान की भक्ति में लगे हैं आज-कल Kuldeep Sen
*तेज गेंदबाज Kuldeep Sen ने अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की है इंस्टग्राम पर।
*जहां इन तस्वीरों में कुलदीप सेन नजर आए Kashi Vishwanath मंदिर में।
*साथ ही इन तस्वीरों में कुलदीप के गले में माला थी, साथ ही उन्होंने तिलक लगा रखा था।
*उनके साथी गेंदबाज यश दयाल ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- हर हर महादेव।
Kuldeep Sen ने ये खास तस्वीरें शेयर की हैं
View this post on Instagram
डेब्यू मैच से तेज गेंदबाज की कुछ तस्वीरें
View this post on Instagram
अब नई आईपीएल टीम में नजर आएंगे कुलदीप
IPL में RR टीम से कुलदीप सेन ने कुछ सीजन काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी सीधे टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। लेकिन अब उसी राजस्थान टीम ने कुलदीप को रिलीज कर किया मेगा ऑक्शन से पहले, ऐसे में अब कुलदीप पर कोई नई टीम दाव लगाएगी और देखना अहम होगा की नई टीम से इस खिलाड़ी को कितने मौके मिलते हैं। वैसे कुलदीप पहले मध्यप्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, उसके बाद वो Tamil Nadu की टीम में आ गए।