This content has been archived. It may no longer be relevant
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया के कुछ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार है। तो वहीं वो लगभग 8 साल से अफगानिस्तान क्रिकेट की लगातार सेवा कर रहे हैं, व कई मौंको पर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत राशिद ने टीम को मैच जिताए हैं।
दूसरी ओर, इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ Shafiq Stanikzai पर बड़ा आरोप लगाया है। राशिद ने कहा है कि पिछले वर्ल्ड कप के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के लिए Shafiq Stanikzai की अगुवाई वाला मैनेजमेंट जिम्मेदार है। राशिद का यह बयान उस समय आया है जब Shafiq ने टीम को लेकर गलत जानकारी मीडिया के सामने रखी थी।
Rashid Khan ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एक्स पर Shafiq Stanikzai को टैग करते हुए राशिद खान ने लिखा- मुझे लगता है कि हमारी टीम अब तक किसी भी मेगा इवेंट की सबसे अच्छी और फिट टीमों में से एक है। मेरा मानना है कि इस बार हम बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। आपके मैनेजमेंट के दौरान टीम ने कई समझौते किए। आपके द्वारा चुनी गई टीम को पिछले वर्ल्ड कप में कई मैच गंवाने पड़े। गलत जानकारी फैलाने के बजाए और टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करना बेहतर होगा।
तो वहीं राशिद खान के इस आरोप का खंडन करते हुए Shafiq Stanikzai ने राशिद को टैग करते हुए एक्स पर लिखा- मेरे प्यारे चैंप, आपके इस ट्वीट ने मुझे काफी हद तक हिला दिया है। यह ऐसा लगता है कि यह आपकी इससे पहले कही गई बातों से अलग है। आपने मेरे कार्यकाल व ACB में योगदान के लिए मेरी सराहना की थी।
ये भी पढ़ें- ‘उसमें इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है’- Shubman Gill को लेकर बोले युवराज सिंह









