दिग्गज गायिका आशा भोसले के साथ एमएस धोनी की तस्वीर वायरल, पोती Zanai ने की थी शेयर

जुलाई 17, 2024

Spread the love

दिग्गज गायिका आशा भोसले के साथ एमएस धोनी की तस्वीर वायरल, पोती Zanai ने की थी शेयर

ये सभी अनंत-राधिका की शादी समारोह में शामिल हुए थे

Zanai Bhosle shares a photo with MS Dhoni

दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती Zanai भोसले ने अनंत-राधिका की शादी से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एमएस धोनी व उनकी पत्नी साक्षी के साथ वह और उनकी दादी नजर आ रही हैं। बता दें कि अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस समारोह में दुनिया भर की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं।

वहीं इस शादी समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी परिवार संग शामिल हुए थे। उन्होंने शादी समारोह में खूब एन्जॉय किया और बॉलीवुड सेलिब्रटी के साथ डांस करने का उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।

16 जुलाई को आशा भोसले की पोती Zanai भोसले ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कैप्टन कूल के साथ तस्वीर साझा की। इसमें उनकी दादी और साक्षी धोनी भी दिखाई दे रही हैं। साथ में लिखा, “Quite a moment!” उनके इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

ये रही Zanai की इंस्टाग्राम स्टोरी

Zanai Bhosle’s Instagram stories

आपको बता दें कि अनंत-राधिका की शादी समारोह में धोनी के अलावा अन्य कई भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हुए थे। इसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ी थे।

धोनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। सीएसके को 5 खिताब जीताने वाले धोनी ने आईपीएल 2024 शुरू होने से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी और इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जाने लगा कि यह शायद उनका आखिरी सीजन होगा। बहरहाल, धोनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अब देखना है कि क्या धोनी आगामी आईपीएल सीजन में बतौर खिलाड़ी दिखाई देते हैं या नहीं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है