
MS Dhoni से जुड़े वीडियो और तस्वीरें कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाती है, आज भी फैन्स माही को हद से ज्यादा प्यार देते हैं और उनको भगवान की तरह पूजते हैं। इसी कड़ी में खास मौके पर माही का एक खास वीडियो आया है, जिसने उनके चाहने वालों का दिन बना दिया है और अब वो वीडियो फैन्स जमकर शेयर कर रहे हैं।
CSK टीम ने किस-किस को रिटेन किया है?
दूसरी ओर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे में CSK टीम ने अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है। जहां इस लिस्ट में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे, मथिसा पथिराना और MS Dhoni का नाम शामिल है। धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए हैं, ऐसे में उनको 4 करोड़ की रकम में रिटेन किया गया है।
MS Dhoni का ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस
*Diwali के खास मौके पर MS Dhoni का एक नया वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ पूजा-पाठ करते हुए नजर आए।
*साथ ही इस दौरान हवन में मौजूद थे माही के माता-पिता संग परिवार के सभी लोग।
*वहीं वाइफ साक्षी के संग धोनी की एक तस्वीर भी सामने आई है सोशल मीडिया पर।
एक नजर डालते हैं MS Dhoni के वायरल हुए वीडियो पर
फैन्स के बीच ये तस्वीर भी हो रही है काफी ज्यादा ही वायरल
View this post on Instagram
अपने सबसे खास गेंदबाज को भी किया CSK ने रिलीज
जी हां, सभी को हैरान करते हुए CSK टीम ने अपने सबसे खास गेंदबाज को भी रिलीज कर दिया, जहां इस टीम ने दीपक चाहर का साथ छोड़ दिया है। जो सालों से इस टीम के साथ बने हुए थे लेकिन अब टीम ने उनको रिलीज कर दिया, दरअसल काफी सालों से दीपक चोटिल रहे है। जिसके चलते वो कभी पूरे सीजन से बाहर हो जाते हैं, तो कभी आधा सीजन ही खेल पाते हैं। अब देखना अहम होगा की मेगा ऑक्शन में दीपक पर कौनसी टीम दाव लगाती है।