
अर्शदीप सिंह ने काफी कम समय के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाया है, ऐसे में उन्हें लेकर फैन्स में गजब का क्रेज है। अब ऐसा ही क्रेज इस खिलाड़ी का दुबई में देखने को मिला है, जिससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा।
एक भी मैच में मौका नहीं मिला अर्शदीप सिंह को
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 3 ग्रुप स्टेज मैच खेले थे, उसके बाद सेमीफाइनल मैच खेला था। लेकिन अर्शदीप सिंह को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद इस फैसले से काफी सारे फैन्स हैरान थे, साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी इस फैसले को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। अब देखना होगा की उनको फाइनल खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
जब अर्शदीप सिंह हो गए फैन्स से गुस्सा
*सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*जहां इस वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह दुबई की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुए थे।
*इस दौरान कुछ बच्चों ने गेंदबाज को देख लिया था और वो उनके साथ सेल्फी ले रहे थे।
*लेकिन फिर ये बच्चे करने लगे अर्शदीप का पीछा, जिसे देख गेंदबाज हो गया था गुस्सा।
अर्शदीप सिंह का वायरल वीडियो आप भी देखो
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं तेज गेंदबाज की इन तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
ऋषभ पंत भी करते रह गए अपनी बारी का इंतजार
अर्शदीप सिंह के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपनी बारी का इंतजार करते रह गए हैं, जहां इस खिलाड़ी को भी टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई, साथ ही बल्लेबाजी में भी केएल ने कमाल का प्रदर्शन किया टीम के लिए। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पंत को वायरल बुखार भी हो गया था, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं।वैसे पंत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में खेला था, मैच उन्होंने लंका टीम के खिलाफ खेला था।