
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने शुक्रवार 31 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। शोएब अख्तर ने दुबई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला से मुलाकात की।
डॉली चायवाला ने शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम को चाय परोसी और फिर दोनों क्रिकेटरों ने उनसे मजेदार बातचीत भी की।
शोएब अख्तर और डॉली चायवाला के बीच हुई ये बातचीत
वायरल वीडियो में शोएब अख्तर डॉली को अपने फैंस से मिलवाते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनके कोई मैच देखे हैं। इसका जवाब देते हुए डॉली कहते हैं कि उन्होंने काफी सारे मैच देखें हैं।
अख्तर ने वीडियो में कहा, “दोस्तों, नागपुर से मेरे अच्छे दोस्त यहां आए हैं। वे ‘डॉली’ के नाम से मशहूर हैं। आपकी चाय वाकई बहुत अच्छी थी। धन्यवाद डॉली और बेस्ट ऑफ लक।”
डॉली वीडियो में अख्तर को कहते हैं, “आप एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, ऐसा कभी नहीं लगा कि आप बल्लेबाजो को गेंदबाजी कर रहे हैं। हमेशा ऐसा लगा कि आप उन पर बम फेंक रहे हैं।”
वीडियो में शोएब अख्तर ने डॉली से यह भी पूछा कि जब भी वह सचिन तेंदुलकर को आउट करते थे, तो उन्हें कैसा लगता था। डॉली ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया, फिर शोएब बोले कि मुझे बुरा लगता था।
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को चाय परोसने के बाद डॉली (असली नाम सुनील पाटिल) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हो गए। वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और सभी एज ग्रुप के लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया। पिछले साल, एक व्लॉगर ने दावा किया था कि डॉली किसी फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं और फोर व फाइव स्टार होटलों में ठहरते हैं।