
फैन्स के बीच Virat Kohli को लेकर गजब का क्रेज है, जिसका नजारा समय-समय पर देखने को मिल जाता है। दूसरी ओर कुछ लोग कोहली से जुड़े आर्ट वर्क भी तैयार करते हैं, अब विराट को लेकर एक ऐसा आर्ट वर्क तैयार किया गया है जो आपको कभी काफी ज्यादा पसंद आएगा और उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुंबई में कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए थे Virat Kohli
Virat Kohli अब 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वो अपनी घरेलू टीम दिल्ली से ये मैच रेलवे टीम के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में विराट ने मुंबई में इस मैच को लेकर कड़ा अभ्यास किया था, जहां नेट्स में Sanjay Bangar विराट को स्पेशल बल्लेबाजी अभ्यास करवा रहे थे और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वैसे रणजी मैच के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका आगाज 6 फरवरी से होगा।
जब Virat Kohli को मिला गजब का आर्ट वर्क
*Virat Kohli से जुड़ी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
*जहां इन तस्वीरों में विराट अपनी ही एक बड़ी आर्ट वर्क के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
*इस आर्ट वर्क में छोटे-छोटे बल्ले हैं, जिसपर विराट कोहली का चेहरा बना हुआ है ।
*कोहली को उनका ये आर्ट वर्क उनके दोस्त Rahool Kanal ने गिफ्ट किया है।
Virat Kohli से जुड़ा आर्ट वर्क बड़ा कमाल का है
View this post on Instagram
Sanjay Bangar के साथ अभ्यास करने वाला वीडियो
मोहम्मद कैफ ने कोहली को लेकर दिया था बड़ा बयान
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जो विराट कोहली से जुड़ा था। कैफ ने अपने बयान में कहा था कि-विराट कभी भी हार नहीं मानते और हमेशा शानदार वापसी करते हैं, ऐसे में कोहली को वाइट बाॅल क्रिकेट में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आगे कैफ ने बोला था कि- तस्वीर अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि उनके नाम पर 50 वनडे शतक और वनडे मैचों में लगभग 13,000 रन हैं तो टेस्ट में जो हुआ उसे भूल जाओ।