
Ishant Sharma को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, साथ ही अब उनकी वापसी होते हुए भी नजर नहीं आ रही है। इस बीच ईशांत ने एक रील वीडियो शेयर की है, जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और इस रील वीडियो में तेज गेंदबाज का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है इस बार।
सालों हो गए Ishant Sharma को टीम इंडिया से खेले
Ishant Sharma कई सालों से टीम इंडिया के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, वहीं वनडे और टी20 टीम से वो पहले ही बार हो गए थे। तो उनको टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेले भी कई साल हो गए हैं, जहां ये खिलाड़ी आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आया था और ईशांत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वो लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL खेल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी वापसी नहीं हो रही है टीम इंडिया में।
Ishant Sharma का ये अवतार नहीं देखा होगा आपने
*Ishant Sharma ने हाल ही में अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*नई रील वीडियो में पाठ-पूजा करते हुए नजर आ रहा है ये तेज गेंदबाज।
*इस दौरान ईशांत के घर वाले भी थे मौजूद, सभी ने मिलकर किए भजन।
*ऐसी रील वीडियो काफी कम शेयर करता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
आप भी देखो Ishant Sharma की ये रील वीडियो
View this post on Instagram
लगातार अभ्यास जारी है इस खिलाड़ी का नेट्स में
View this post on Instagram
IPL में नई टीम का साथ मिला है इस खिलाड़ी को
दूसरी ओर ईशांत शर्मा ने अपने IPL करियर में कई अलग-अलग टीमों से गेंदबाजी का दम दिखाया है, वहीं अब उनको फिर से एक नई टीम का साथ मिला है। जहां ईशांत का अब दिल्ली टीम से साथ छूट गया है, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में गुजरात टीम ने इस अनुभवी गेंदबाज को अपने नाम किया था और कुल 75 लाख की रकम में खरीदा था। ऐसे में देखना अहम होगा की क्या ईशांत को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।