
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, ऐसे में फैन्स को उनकी रील्स काफी पसंद आती हैं। लेकिन इस बार शिखर धवन ने एक काफी अलग पोस्ट किया है, जो एक खास शख्स से जुड़ा है। साथ ही इस पोस्ट का कैप्शन भी काफी ज्यादा ही अलग है और ये पोस्ट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रील शेयर करने लगे हैं अब शिखर धवन
जी हां, इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर काफी खबरों में बने हुए हैं, जहां धवन को कई बार उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sophie Shine के साथ स्पॉट किया गया है। वहीं हाल में उन्होंने Sophie Shine के साथ एक रील भी शेयर की थी, जिसपर उनके फैन्स ने काफी सारे गजब के रिएक्शन भी दिए थे कमेंट्स के जरिए। वैसे अभी तक अपने इस रिश्ते को लेकर शिखर ने खुलकर बात नहीं की है, लेकिन दोनों का साथ रहना कई चीजों की तरफ इशारा कर रहा है।
शिखर धवन ने खेला जब धीरेंद्र शास्त्री के साथ में क्रिकेट
*शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।
*जिसमें गब्बर नजर आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ में।
*धवन और धीरेंद्र शास्त्री ने खेला क्रिकेट, इस दौरान दोनों का उत्साह देखने लायक था।
*साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कमाल के शॉट्स भी मारे थे टेनिस गेंद से।
अपने कैप्शन में क्या लिखा शिखर धवन ने?
वहीं शिखर धवन ने जो वीडियो और तस्वीरें धीरेंद्र शास्त्री के साथ शेयर की है, उसका कैप्शन भी काफी ज्यादा खास है। धवन ने कैप्शन में लिखा-श्री धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलना सचमुच प्रेरणादायक था, उनका शांत और सकारात्मक स्वभाव ने गहरा प्रभाव छोड़ा। उनकी हंसी काफी संक्रामक है,और उनका अंदाज़ मस्त मलंग है। उनके साथ क्रिकेट खेलना ने इसे और भी यादगार बना दिया, जय श्री राम! जय बजरंग बली।
धीरेंद्र शास्त्री के लिए शिखर धवन का पोस्ट
View this post on Instagram
गब्बर की ये रील वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी
View this post on Instagram