Ajinkya Rahane को टीम इंडिया में वापसी का एक मौका मिला था, जहां इस मौके को बल्लेबाज ने भुनाया भी था। लेकिन फिर श्रेयस अय्यर फिट हो गए और रहाणे की भारतीय टीम से छुट्टी कर दी गई। उसके बाद भी बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और अब ये खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेल रहा है।
रणजी ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल पाए थे Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane की घरेलू टीम मुंबई है, वहीं मुंबई ने इस रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच बिहार के खिलाफ खेला था और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। लेकिन रहाणे आखिरी वक्त में इस पहले मैच से बाहर हो गए थे, जिसका कारण था उनकी गर्दन में हुई तकलीफ। ऐसे में अब रहाणे दूसरे रणजी मैच के जरिए मैदान पर वापसी करते सकते हैं, जिसमें मुंबई टीम का सामना आंध्र प्रदेश से होगा और ये मैच 12 जनवरी से खेला जाएगा।
Ajinkya Rahane के साथ ऐसा क्या हो गया अब?
*इन दिनों रणजी ट्रॉफी टीम मुंबई का Ajinkya Rahane हिस्सा हैं।
*इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
*जहां नई तस्वीर में बल्लेबाज रहाणे अकेले बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
*ऐसे में रहाणे को अकेले बैठा देख फैन्स को हुई टेंशन, किए कई सारे कमेंट्स।
ये तस्वीर शेयर की है बल्लेबाज Ajinkya Rahane से
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
कैसा रहा टीम इंडिया के साथ अब तक का सफर?
रहाणे को टीम इंडिया से खेलते हुए ज्यादा मौके टेस्ट प्रारूप में मिले हैं, वहीं उन्हें भारतीय से वनडे और टी20 क्रिकेट खेले कई साल हो गए हैं। रहाणे ने टीम इंडिया से अभी तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में खेला था। तो इस बल्लेबाज ने कुल 90 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सिर्फ 20 टी20I में वो भारतीय टीम से खलेते हुए नजर आए हैं। अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड सीरीज के लिए उनका चयन होता है या नहीं।









